जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने हुए दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को धर-दबोचा है और उनके पास से चोरी का एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि दोनों ही आरोपित ब्रहमपुरी और भट्टा बस्ती थाना इलाके के वांछित चोरी है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने हुए दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर शाहरुख उर्फ मोटा निवासी नसीराबाद अजमेर हाल रामगंज जयपुर और सगीर अहमद उर्फ टिंडा निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है।
आरोपित शाहरूख उर्फ मोटा के खिलाफ भट्टा बस्ती थाने में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है और साथ ही अन्य आरोपित सगीर पर भी आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।