जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने गांधी नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात का करने वाले वाले दो शातिर चैन स्नैचर शुभम गुर्जर और हैप्पी सिंह को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने गांधी नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात का करने वाले शातिर चैन स्नैचर शुभम गुर्जर निवासी दौलतपुरा जयपुर और हैप्पी सिंह निवासी करधनी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।