जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडर चोर गिरोह के दो शातिर चोरों को धर-दबोचा है और उनके पास से चुराए गए चौबीस घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडर चोर गिरोह के शातिर बदमाश बिलाल खान (31) निवासी सीकर हाल झोटवाडा और निशांत उर्फ निशु (23) निवासी भरतपुर हाल करधनी को गिरफ्तार किया गया है और उनके पा से घरों से चुराए गए चौबीस गैस सिलेंडर बरामद किए है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बिलाल खान पूर्व में एससी-एसटी एक्ट और पोक्सो एक्ट के मामले में चालान शुदा अपराधी है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।