जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से जयपुर शहर से चुराई गई चौदह दुपहिया वाहन जब्त किए गए है। इसके अलावा गिरोह का मुख्य सरगना अपने साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग इलाकों से दुपहिया वाहन चुराता है। फिलहाल इस गिरोह से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह के शातिर वाहन चोर अशोक गुर्जर निवासी बांरा हाल प्रताप नगर,लक्ष्मण कुशवाह निवासी आगरा यूपी, सन्नी शर्मा निवासी दावजी जिला आगरा (यूपी) और नवरत्न निवासी फागी जिला दूदू को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चौदह चोरी की बाइक बरामद की है। जिन्हे आरोपियों ने सांगानेर,प्रताप नगर,जवाहर सर्किल,मुहाना, मानसरोवर,मालपुरा गेट, सांगानेर सदर और शिप्रापथ थाना इलाके से चोरी करना कबूला है। आरोपित सूनसाथ सहित भीड-भाड वाले स्थानों पर रेकी करते है और फिर मास्टर चाबी से चोरी की वारदात कर जयपुर से बाहर भिजवा देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।