जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम उत्तर (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। और उनके पास से चुराए गए आठ दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं । फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपयुक्त सूरज जयपुर उत्तर राशि डोगरा ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर मैं दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर बदमाश योगेंद्र महावर उर्फ गोलू निवासी जयसिंहपुरा खोर जयपुर, टीकम बेरवा निवासी जामडोली आगरा रोड जयपुर और मुकुल महावर निवासी बस्सी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी के आठ दुपहिया वाहन बरामद किया है ।जिसे आरोपी बेचने फिराक में घूम रहे थे। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदात खुलने की आशंका जताई जा रही है।