जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है और साथ ही उनके पास से चुराए गए पांच दुपहिया वाहन भी बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के शातिर वाहन चोर राहुल कुमावत और सुरज राम जाटव को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपित माग्यावास मानसरोवर के रहने वाले है। जिनके पास से इलाके के चुराई गई पांच बाइक और स्कूटी जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।