जयपुर। शहर में चेन स्नेचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। जवाहर सर्किल थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक महिला के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। पुलिस के अनुसार विष्णुपुरी गेटोर निवासी आबिदा बैगम ने मामला दर्ज करवाया कि 9 जुलाई को वह बाजार जा रही थी। श्री जी मार्ट गेटोर के पास पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था। पीडिता इस अप्रत्याशित घटना में कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए। पुलिस ने घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना महिला सहित गिरफ्तार
शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को एक महिला सहित पकड़ा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना अरुण उर्फ काकू निवासी कानोता हाल शिप्रा पथ जयपुर सहित कोमल मौर्या निवासी मंडावरी जिला दौसा हाल मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित सुबह जल्दी घर से निकल कर कॉलोनियों,पार्क में घूमते रहते है। जहां अकेली महिलाओं को देखकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस को गुमराह करने के लिए वारदात के दौरान बिना नम्बरी की बाइक का उपयोग करते है और साथ ही हेलमेट लगाते है। जिससे सीसीटीवी फुटेज में पहचान नहीं हो सके। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।