जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने वाली दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से 50.15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के 35 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपी महिला तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि अशोक नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने वाली महिला तस्कर नैनी देवी और मालती देवी को को गिरफ्तार किया गया है और दोनों ही दूनी जिला टोंक हाल अशोक नगर थाना इलाके की रहने वाली है। जिनके पास से पुलिस ने 50.15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के 35 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
नकबजनी की वारदात करने वाले तीन बाल अपचारी निरुद्ध
महेश नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है और उनके पास से पांच लैपटॉप,सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किए गए है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि महेश नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध कर उनके पास से पांच लैपटॉप,सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किए गए है।