जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण और मुहाना एवं शिवदासपुरा थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की सप्लायर करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से स्मैक और गांजा बरामद किया है। फिलहाल आरोपी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि डीएसटी दक्षिण और मुहाना एवं शिवदासपुरा थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की सप्लायर करने वाली महिला तस्कर मनराज सांसी निवासी नासिरदा जिला टोंक हाल शिवदासपुरा जयपुर और गुड्डी देवी सांसी निवासी मुहाना को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ 96.90ग्राम गांजा और 1.5 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस आरोपित महिलाओं से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
सीएसटी ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली एक महिला सहित तीन तस्करों को धर-दबोचा
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने विधाधर नगर, भांकरोटा और खोह नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली एक महिला सहित तीन तस्करों को धर-दबोचा है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 06 ग्राम 40 मिलीग्राम स्मैक, 6 किलो 120 ग्राम गांजा और ब्रिकी राशि के साढे 19 हजार रुपये जब्त किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने विधाधर नगर,भांकरोटा और खोह नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली महिला तस्कर सुगना सांसी निवासी खोह नागोरियान, प्रकाश सांसी निवासी भांकरोटा और मोहम्मद अब्दुल्ला शाह निवासी विधाधर नगर को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ 06 ग्राम 40 मिलीग्राम स्मैक, 6 किलो 120 ग्राम गांजा और ब्रिकी राशि के साढे 19 हजार रुपये बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे मे पूछताछ की जा रही है।