जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में घूम-घूम कर अलग-अलग जगहों पर शराब बेच रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब सौ से अधिक पव्वे जब्त किए गए है। पुलिस के अनुसार गोल मार्केट सर्किल जवाहर नगर में 30 वर्षीय देवकिशन एक कट्टे में शराब लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा था। गश्त के दौरान जवाहर नगर थाने में तैनात एसआई रामकेश ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से 46 पव्वे देशी शराब के जब्त किए गए।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर शराब सप्लायर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं गणेश विहार विस्तार द्रव्यवती नदी के किनारे एक युवक कट्टा लेकर घूमता नजर आया। गश्त के दौरान श्याम नगर थाने में तैनात हैडकांस्टेबल रामनरेश ने उसे रोका तो वह भागने लगा। इस पर उसका पीछा कर पकड़ लिया। कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें देशी शराब के 62 पव्वे मिले। आरोपी 24 वर्षीय अजय गणेश विहार विस्तार का रहने वाला है।