जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में दो युवकों ने एक छात्रा सहित उसके साथी से मारपीट करने मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार बानसूर निवासी लीना बड़सीवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने दोस्त दीपक के साथ राजस्थान विश्वविद्यालय में स्थित अम्बेडकर लाइब्रेरी की पार्किंग में खाना खा रही थी। इसी दौरान दो युवक आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी ।
जब उसने पुलिस को सूचना देने के लिए मोबाइल निकाला तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की और मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। वारदात के बाद पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।