जयपुर। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने दो युवकों से सवा तीन लाख रुपए से ज्यादा की राशि ठग ली। पीडितों ने इस सम्बंध में मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल भीमसिंह कर रहे है।
पुलिस के अनुसार प्रेम नगर विस्तार माही पथ रोड गुर्जर की थड़ी निवासी तरुण कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक वॉट्सअप कॉल आया। कॉल कर्ता ने उसे शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। झांसे में आकर पीड़ित ने कई बार में आरोपियों के बताए खाते में 1.60 लाख रुपए डाल दिए। जब आरोपी को मुनाफे के साथ पैसा नहीं मिला तो उसे ठगी का पता चला। इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली।
दूसरी घटना में गोविंद विहार विस्तार गुर्जर की थड़ी निवासी चंद्र कांत वशिष्ट ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक वॉट्सअप कॉल आया। कॉल कर्ता ने उसे शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। झांसे में आकर पीडित ने कई बार में आरोपियों के बताए खाते में 172274 रुपए डाल दिए। आरोपियों ने दोनों पीडितों से एक एप भी डाउनलोड़ करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।