जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में निवेश करने पर चार गुना लाभ का झांसा देकर दो युवकों से 55 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार वाटिका-6 किशोरपुर रोड हाथोज निवासी घनश्याम बुगालिया और रिशपाल ने मामला दर्ज करवाया कि सुनील, राजकुमार और श्रीराम ने उनके बिटजिनेक्स ऐप के बारे में बताया।
आरोपियों ने बताया कि इस एप में निवेश करने पर शुरू में दो गुना, फिर चार गुना और लगातार निवेश करने पर उससे भी ज्यादा लाभ मिलता है। इस पर पीडितों ने कई बार में 55 लाख रुपए निवेश कर दिए। निवेश किए गए रुपयों पर आरोपियों ने उन्हें केवल 95 हजार रुपए का लाभांश होना बताया।
पीडितों द्वारा आरोपियों से रुपए मांगने पर आरोपी आनाकानी करने लगे और दबाव बनाने पर आरोपी पीडितों को धमकाने लगे। इससे परेशान होकर पीडित थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।