जयपुर। ऑनलाइन गेम और बिजनेस में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर दो लोगों से ठगों ने करीब 9 लाख रुपए ठग लिए। करधनी थाना इलाके में एक व्यक्ति को ऑनलाइन बिजनेस में निवेश करने पर मोटा मुनाफे का लालच देकर उससे ऑनलाइन चार लाख सत्तर हजार रुपए डलवा लिए। इसके बाद आरोपियों से उससे सम्पर्क बंद कर दिया।
पुलिस के अनुसार लालचंदपुरा निवासी कमलेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक कॉल आया। कॉल कर्ता ने उसे एक बिजनेस में निवेश करने पर मोटा लाभ होने का झांसा दिया और उससे कई बार में चार लाख सत्तर हजार रुपए डलवा लिए। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद लिया। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में मानसरोवर थाना इलाके में एक ऑनलाइन गेम में टास्क पूरा करने पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक युवक से 475000 रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार हसं विहार मांग्यावास निवासी नितिन कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक सोशल मीडिया माध्यम से कॉल आया और एक लिंक भेज कर उससे जोड़कर एक गेम में हिस्सा लेकर उसका टास्क पूरा करने पर मोटे मुनाफे का लालच दिया। इस पर पीड़ित से कई बार में 475000 रुपए डलवा लिए। इस मामले में पीडित ने सौरभ, पारस और वरुण के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।