November 22, 2024, 6:52 pm
spot_imgspot_img

बेकाबू बस पुलिया से टकराईः हादसे में दस लोगों की मौत

जयपुर/सीकर। सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में मंगलवार को एक बेकाबू बस पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार बस सुजानगढ़ से वाया सालासर-लक्ष्मणगढ़-नवलगढ़ जा रही थी और बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस घुमाव में नहीं घुम पाई। इसके कारण ये हादसा हो गया। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ़ पहुंचाया गया है। वहीं मृतको की पहचान नहीं हो पाई है।

लक्ष्मणगढ़ थाना एएसआई रामदेव सिंह ने बताया कि यात्रियों से भरी एक बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। इस बीच लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस संतुलन बिगड़ने पर पुलिया से जा टकराई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य यात्रियों की अस्पताल में मौत हुई है। वहीं, इस भीषण सड़क हादसे में 33 यात्री घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया।

बताया जा रहा है कि पुलिया से नीचे से निकलते समय बस का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद बस पुलिया से जा टकराई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस भीषण सड़क हादसे में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा गंभीर घायलों को सीकर के कल्याण अस्पताल में रेफर किया गया। जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

वहीं इस हादसे को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना के कारण हुई जनहानि दुःखद खबर है। ईश्वर दिवगंत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करे व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।

इस सड़क हादसे पर कई नेताओं ने दुख जताया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं। दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles