जयपुर। टोंक जिले के दत्तवास थाना इलाके में बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि को शादी समारोह से दौसा लौट रहे परिवार की स्कॉर्पियो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और वहीं छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सभी गंभीर को जयपुर रेफर किया गया है।
थानाधिकारी कालूराम ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार परिवार के आठ लोग शादी समारोह में शामिल होने टोंक गए थे। जहां से वे लालसोट जिला दौसा के तलाब गांव लौट रहे थे। इस दौरान टोंक की सीमा के क्षेत्र के तुर्किया गांव में स्कॉर्पियो को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
सभी घायलों को एंबुलेंस से चाकसू उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने मुमताज बानो और अफरोज को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अनवर हुसैन, मुस्कान, रिजवान बानो, शाहरुख खान, मदीना बानो और मोहीन को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।