जयपुर। गुलाबी शहर की ऐतिहासिक इमारतो से बढ़ते कदमों का उत्सव, एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हर उम्र के रनर्स और 21 किमी के रूट पर गूंजती तालियां। एक बार फिर ये खुषनुमा दृष्य जयपुर में देखने को मिलेगा। यह मौका होगा वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन के 8वें संस्करण का जो 17 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है। जयपुर राइट इस मैराथन में विभिन्न देशों के रनर्स को ‘रन फॉर जीरो हंगर‘ के संदेश के साथ रन में भाग लेते देखेंगे। साथ ही जानी मानी हस्तियां जैसे वेदांता के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ, श्री अरुण मिश्रा और केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ डॉ. स्टीव मूर, क्रमशः 21 किमी हाफ मैराथन और 5 किमी ड्रीम रन में भाग लेंगे। यह जानकारी मैराथन के डॉ. मनोज सोनी ने ने आज दी।
उन्होंने आगे बताया कि मैराथन के उत्सव के लिए जयपुर तैयार होने लगा है। इसी कड़ी में आज से दो दिवसीय बिब एक्सपो की शुरूआत गोपालपुरा स्थित सी के बिऱला अस्पताल मैदान में हुई जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन से वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड में वेदांता समूह की सीएसआर हेड, लीना वेरेनकर द्वारा किया गया।
हॉफ मैराथन 21.097 किमी की होगी जो एनआरआई चौराहा, महल रोड, प्रताप नगर से सुबह 6ः30 बजे फ्लैग ऑफ होगी। एनआरआई चौराहा, महल रोड, प्रताप नगर से शुरु होकर मैराथन गोनेर रोड होती हुई आवासरी माता मंदिर रोड से यू-टर्न लेकर वापस एनआरआई चौराहे पर पहुंच कर समाप्त होगी। ये नया रूट एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (एआईएमएस) द्वारा आज ही प्रमाणित किया गया है। इसके अलावा रूट पर मेडिकल समेत अन्य किसी भी स्थिति में मदद के लिए वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे।
पिंक सिटी मैराथन के डॉ. मनोज सोनी ने बताया कि बिब एक्सपो के पहले दिन 13 कैटेगरी में पिंकसिटी रनर अवॉर्ड मैराथन में शामिल होने वाले रनर्स को दिए गए जिनमें न्यूकमर रनर अवार्ड (मेल- मनीष जांगिड़ (जोशीले), विजय सिंह, हरेंद्र सैनी, महेश कुमार, वैभव गुप्ता, अमित गुप्ता और फीमेल-योगिनी, रितिका जोशी, शिप्रा, अंकिता बोथरा, अनुजा सिंघल, कीर्ति राठौड़); कंसिस्टेंट रनर अवार्ड (मेल- विवेक शर्मा, केएस डोडवाडिया, डॉ.सौरभ भार्गव, जगदीप शर्मा, जयप्रकाश और फीमेल- नेहा सिंह, किरण मान, शारदा चौधरी); कपल रनर अवार्ड, नरेंद्र एंड मोनिका खर्रा और पीयूष एंड दीपिका नौलखा; किड्स रनर अवार्ड, दर्शिका सैनी और शौर्य तिवारी; आउटस्टैंडिंग रनर अवार्ड, मनोज मूंड; अल्ट्रा रनर अवार्ड, अमर सिंह देवेंदा; इमर्जिंग ग्रुप ऑफ़ दी ईयर, नेहरू गार्डन रनर; फिटनेस गुरु अवार्ड, अरविन्द सजवाण और स्मिता गुप्ता; इन्फ्लुएंसर रनर अवार्ड, अरुण सिंह पुनिया, सचिन सिंह, संदीप यादव और अनूप झालानी; ट्रिएथलीट अवार्ड, डॉ. साधना आर्या, राजेंद्र भास्कर, सुरेंद्र तलेरा, अमित भसीन, अभिषेक मित्तल, डॉ सुनीत सोनी, नुपर जानू, सुयोग करबा, राजपाल चौधरी; गोल्डन ट्रायंगल राइडर अवार्ड, त्रिलोक, इंदु गुर्जर, प्रशांत बिष्ट, संजय चौधरी, अमन जयपुर, तनुज शेखावत, अक्षित भारद्वाज, जतिन सिंह, राहिल भाटिया; टाइगर जगजीत सिंह मेमोरियल अवार्ड, संजय परिहार, डॉ. मोनिया गोयल, डॉ. लोकेन्द्र शर्मा वर्ष का स्टार रनर अवार्ड, विष्णु टांक; को देकर सम्मानित किया।