जयपुर। पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरे राजस्थान में सरकार की भ्रष्ट और गलत नीतियों के कारण फिटनेस सेंटर बंद पड़े है,जिससे राजस्थान की 10 लाख से ज्यादा गाड़ियों की फिटनेस बंद पड़ी है। सरकारी बस ट्रक छोटी बड़ी सब गाड़ियां किसी की फिटनेस नहीं हो रही है,आरटीओ विभाग के इंस्पेक्टर फिटनेस के नाम पर सड़क पर खड़े होकर खुलेआम वसूली कर रहे हैं सरकार में बड़े स्तर पर फिटनेस सेंटर वालों को बुलाकर कहा जा रहा है। आपकी फिटनेस सेंटर में दूसरी कंपनियों की मशीन लगा लो हम आपको परमिशन दे देंगे।
भ्रष्टाचार की हद होती है 2025 तक राज्य सरकार ने ऑटोमेटेड फिटनेस केंद्र केंद्र की भाजपा सरकार की शर्तों के अनुसार पूरे राजस्थान में खोले लोगों ने करोड़ों रुपए खर्च करके ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर बनाए अब सरकार को पीछे की गली से पैसा चाहिए। अब उन्होंने फिटनेस सेंटर बंद कर दिए एक गाड़ी से सरकार को भी 4200रू ग्रीन टैक्स के रूप में मिलते हैं। राजस्थान एकमात्र ऐसा स्टेट है।
जहां हमने ग्रीन टैक्स सरकार के लिए लागू किया राज्य की भाजपा सरकार 25 तक जिन फिटनेस सेंट्रो को परमिशन है। उन्हें सिर्फ इसलिए बंद कर दे क्योंकि सरकार की अपनी शर्तें और सरकार में बैठे अधिकारी और नेताओं का अपना कमीशन का खेल है तो इससे बड़ा पाप नहीं हो सकता, फिटनेस सेंटर गैरकानूनी तरीके से बंद किए गए। 10 लाख से ज्यादा गाड़ियों की फिटनेस बंद पड़ी है।
आप इनको बंद रख भी नहीं पाओगे आपको इनका बंद करना था तो सरकार अपने फिटनेस सेंटर खोल लेती लेकिन यह गैरकानूनी काम बीजेपी की राजस्थान सरकार चला रही है। अन्याय है सरकार को तुरंत गाड़ियों की फिटनेस करनी चाहिए अन्यथा किसी भी गाड़ी बिना फिटनेस के किसी भी गाड़ी का एक्सीडेंट होता है तो उसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।