जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) एवं महेश नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोरों का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे चोरी की 4 बाइक भी बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप हरिजन (22) निवासी जयसिंहपुरा, दौसा हाल जगतपुरा एवं राहुल बर्मन (22) निवासी कालापानी, झालाना मालवीय नगर के रहने वाले है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए के निर्देशन में संगठित अपराध शाखा की सीएसटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीएसटी और थाना महेश नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
मामले का खुलासा ऐसे हुआ
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी गौरव शर्मा ने थाना महेश नगर में गत 14 फरवरी को अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर सीएसटी टीम ने त्वरित जांच शुरू की। मुखबिर और तकनीकी निगरानी के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोचा लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी सुनसान इलाकों में वाहनों की रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हरिनारायण व कांस्टेबल मैनेजर खान की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।