जयपुर। सीएसटी ने वाहन चोरों के खिलाफ शास्त्री नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर मोहम्मद साहिद उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के दो दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने सीएसटी ने वाहन चोरों के खिलाफ शास्त्री नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर मोहम्मद साहिद उर्फ सोनू निवासी नाहरी का नाका शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद साजिद उर्फ सोनू मौज मस्ती एवं अपना शौक पूरा करने के लिए वाहनों की रेकी कर चोरी करता है। आरोपित से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है, जिससे वारदात में प्रयुक्त वांछित वाहन चोरों एवं अन्य वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।