जयपुर। शास्त्रीनगर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल की बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अन्य थाना इलाके में वाहन चोरी की आधा दर्जन वारदातों करना कबूला है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डुडी ने बताया कि शास्त्री नगर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर सुनिल उर्फ सुल्या निवासी राणा कॉलोनी हसनपुरा जयपुर को गिरफ्तार कर चोरी का एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।