जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वैशाली नगर में चैन स्नेचिंग-नकबजनी एवं लूट करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए शातिर चैन स्नैचर रोशन गहलोत सहित खरीदार नरेश सोनी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पांच से छह चैन एवं वारदात में प्रयुक्त चोरी का दुपहिया वाहन भी बरामद किया है।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में शातिर चैन स्नैचर गैंग ने जयपुर शहर में की गई लगभग दो दर्जन से अधिक चैन स्नैचिंग और चोरी की वारदातों का खुलासा है। गिरफ्तार आरोपी से नकबजनी एवं लूट की अन्य वारदातों का भी माल बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने वैशाली नगर में चैन स्नैचिंग-नकबजनी एवं लूट करने वाली गैंग के शातिर चेन स्नैचर रोशन गहलोत (23) निवासी रोहित नगर जयसिंहपुरा खोर जयपुर और खरीदार नरेश सोनी (35) निवासी जयसिंह पुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया है और एक अन्य आरोपी हरिशंकर उर्फ बल्लू निवासी जवाहर नगर 27 मई से न्यायिक हिरासत में चल रहा है।
गिरफ्तार आरोपी रोशन गहलोत नशा करने के आदि है और शातिर चैन स्नैचर है जो चोरी की मोटरसाइकिल से वारदातों को अंजाम देते था। आरोपी मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वैशाली नगर, झोटवाड़ा, चित्रकूट, श्याम नगर, शिप्रा पथ, मानसरोवर, बजाज नगर, मालवीय नगर, जवाहर सर्किल, प्रताप नगर में चेन स्नेचिंग की वारदात करना स्वीकार किया है।
आरोपी द्वारा ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, स्कूटी एवं राह चलती महिलाओं के गले से झपट्टा मारकर चेन स्नैचिंग करना बताया है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।