जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने एक शातिर चैन स्नैचर को बापर्दा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जेल में शिनाख्त परेड़ होने के बाद आरोपी को रिमांड पर लाया जाएगा। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने जयपुर में स्नैचिंग की सौ से अधिक वारदात कर चुका है। पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी से कई वारदात खुलने की संभावना है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने एक शातिर चेन स्नैचर राहुल लूहाडिया उर्फ राहुल जैन निवासी पचेवर मालपुरा जिला टोंक हाल मुहाना जयपुर को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इससे ओर भी वारदाते खुल सकती है। आरोपी राहुल जैन सुनसान स्थानों पर महिलाओं की रेकी करते हुए टारगेट करता था। इसके बाद स्कूटी से महिला का पीछा करता। मौका मिलने पर महिला की चौन तोड़कर फरार हो जाता।
जानकारी में सामने आया है कि आरोपित आर्थिक तंगी और ज्यादा खर्चे के चलते चौन स्नैचिंग की वारदात शुरू की थी। यूट्यूब देखकर चौन स्नैचिंग करने तथा बचने के तरीके सीखे। पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले अपने घर से निकलकर विपरीत दिशा में करीब 50 किलोमीटर का चक्कर कर इलाके में आता और वारदात करने के बाद 50 किलोमीटर धूमकर अलग अलग रास्तों से घर आता। इससे कैमरों की पकड़ में नहीं आता। पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगाकर और स्कूटी की नम्बर प्लेट हटाकर वारदात करता था।
गौरतलब है कि 10 मई को दोपहर स्कूटी सवार लुटेरों ने स्कूटी सवार महिला की चेन लूट ली थी। इसके बाद मुहाना थाने की गठित टीम ने मोबाइल तकनीकी और 100 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी राहुल लुहाडिया उर्फ राहुल जैन को डिटेन कर गिरफ्तार किया।