जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ट्रैक्टर चोर के खिलाफ कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर शरीफ उर्फ टट्टू को गिरफ्तार किया है और साथ ही आरोपी के पास से चोरी का एक ट्रैक्टर बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित जयपुर शहर व आसपास से वाहन चोरी करके मेवात एवं उत्तर प्रदेश बॉर्डर के आसपास बेचना बताया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने कानोता थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर शरीफ उर्फ टट्टू निवासी गोविंदगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी का एक ट्रैक्टर बरामद किया है। आरोपी शरीफ उर्फ टट्टू नशा शराब करने का आदि है।
जो अपने गांव से निजी वाहन या बस के द्वारा जयपुर शहर में आकर वाहनों की रेकी करता है और वाहनों की चोरी करके कच्चा रास्ता गांवों में से होते हुए मेवात एवं उत्तर प्रदेश बॉर्डर के आसपास बेचना स्वीकार किया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है जिससे और वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।
मकान के ताले तोड़ने वाले दो शातिर बाल अपचारी निरुद्ध
मुहाना थाना पुलिस ने मकान के ताले तोड़ने वाले दो शातिर बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। जिनके पास से नकबजनी का माल बरामद किया है। फिलहाल बाल अपचारियों से पूछताछ की जा रही है। निरुद्ध हुए बाल अपचारी आदतन अपराधी है और कुछ समय पहले ही बाल सुधार ग्रह से रिहा होकर आए थे।