जयपुर। सुदर्शन वेद वेदांग संस्थान की ओर से 28 मार्च से 3 अप्रेल तक शांति गार्डन ब्रजमंडल कॉलोनी 80 फीट रोड झोटवाड़ा में विशाल श्रीमद् भागवत कथा एवं दस दिवसीय अखिल भारतीय ज्योति सम्मेलन सहित विद्वान सम्मान समारोह होने जा रहा है। इसके चलते संस्थान के सभी पदाधिकारी ने कथा की संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया और साथ ही पोस्टर विमोचन किया गया। इस पोस्टर विमोचन इस दौरान वेद्य रमाशंकर शर्मा,गिरधारी लाल शर्मा ,पंडित राकेश उपाध्याय,शंकर शर्मा,मेनका शर्मा उमेश शर्मा,निशा शर्मा, मंजू शर्मा तथा समाज सेवक पंकज डीडवानिया मौजूद रहे।
संस्थान अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय आचार्य नारायण शास्त्री ने बताया की झोटवाड़ा क्षेत्र में भक्तों का अपूर्व सहयोग मिल रहा है साथ ही भक्त लोगों में कथा सुनने को लेकर बहुत ही उत्साह बना हुआ है। गुरूवार को श्याम मंदिर कालवाड़ रोड मनोहर होटल पैलेस के सामने से सुबह आठ बजे से कलश यात्रा प्रारंभ होगी। कलश के रूप में श्याम तुलसी के पौधे के द्वारा शोभा यात्रा की जाएगी। साथ ही शोभा यात्रा में विशाल जन समूह साथ में होगा। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 5 तक रहेगा।
इस कलश यात्रा में मुख्य यजमान रतनलाल अजमेरा रहेंगे। यह आयोजन सुदर्शन वेद वेदांग संस्थान द्वारा किया जा रहा है। साथ में भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट दो दिन के ज्योतिष सम्मेलन के आयोजक रहेगी । दोनों संस्थाओं द्वारा इनके पदाधिकारी के मन में बहुत ही उत्साह बना हुआ है। इस आयोजन में भागवत रसिक श्रोतागण भी आमंत्रित हैं।