जयपुर। श्री पिंजरापोल गौशाला स्थित जैविक वन औषधीय पार्क में आगामी एक सितम्बर को गोऋषि स्वामी प्रकाश दास महाराज की प्रेरणा से कृष्णा पैराडाइस टोंक रोड पर आयोजित होने वाले स्वेक्षिक रक्तदान महा शिविर के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। जिसमें होने वाले कार्यों की व्यवस्था के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा हुई।
बैठक को गोऋषि स्वामी प्रकाश दास महाराज ने संबोधित करते हुए स्वैक्षिक रक्तदान के लिए सभी समाजों के युवा शक्ति को आधिकारिक रूप से रक्त दान करने का आह्वान किया। वर्तमान समय में सरकारी अस्पतालों में बहुत से व्यक्ति रक्त की कमी से जूझते है। इसी विषय को देखते हुए अधिक से अधिक लोग स्वेच्छा से रक्तदान करें।
इस अवसर पर विज्ञान भारती के संगठन सचिव मेगेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जिसमें आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता टोली बनाकर शैक्षणिक संस्थाओं,छात्रावास एवं समाज के प्रमुख लोगों से संपर्क कर रक्तदान के इस महा शिविर में अधिक से अधिक संख्या में स्वेच्छा से सम्मिलित होने का आग्रह करेंगे।
इस बैठक में पिंजरापोल गौशाला प्रबंधक राधे श्याम विजयवर्गीय, डॉ. अतुल गुप्ता, मुकेश भारद्वाज, जगदीश चंद्रावत, पार्षद महेंद्र शर्मा, कमलेश टाक, गोपाल सैनी, लोकेश गौतम, बुद्धिप्रकाश एवं दीपेश आदि उपस्थित रहे।