जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त हायर सेकेण्डरी भर्ती परीक्षा वर्ष 2017 में असली अभ्यर्थी की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी की ओर से वर्ष 2018 में कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त हायर सेकेण्डरी भर्ती परीक्षा वर्ष 2017 में डमी अभ्यर्थी बैठाने का खुलासा करते हुए प्रकरण दर्ज किया था।
इस परीक्षा में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा दिल्ली में परीक्षा की तैयारी के दौरान बिहार के डमी अभ्यर्थी बैठाने वाली गैंग से सम्पर्क कर स्वयं की जगह पर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाये गये थे। इनमे से मौके से तीन बिहारी गैंग के सदस्यों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इस मामले में अशोक कुमार मीणा निवासी मानपुर जिला दौसा फरार चल रहा था।
जिसे एसओजी ने गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अशोक कुमार मीणा द्वारा कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त हायर सेकेण्डरी भर्ती परीक्षा वर्ष 2017 में असली अभ्यर्थी की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाने का कार्य बिहारी गैंग के साथ मिलकर करवाना पाया गया है। एसओजी द्वारा इससे पूर्व अब तक इस प्रकरण में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही इस प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।