जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने विधायकपुरी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चैन,मोबाईल,पर्स स्नेचिंग कर दहशत फैलाने वाले वांछित आरोपी मुन्ना स्वामी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सौ से अधिक वारदात करना कबूल किया। गिरफ्तार आरोपी स्नैचिंग की वारदात करने के बाद लगभग एक साल से फरारी काट रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने विधायकपुरी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चैन,मोबाईल,पर्स स्नेचिंग कर दहशत फैलाने वाले वांछित आरोपी मुन्ना स्वामी निवासी नाहरी का नाका शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुन्ना स्वामी नशा करने का आदि है। आरोपित वारदात करने के बाद से लगभग 01 वर्ष से फरारी काट रहा था। आरोपित ने फरारी के दौरान जयपुर शहर के भीड़ भाड़ वाले ईलाकों में लगभग सौ से अधिक चैन,मोबाईल,पर्स स्नैचिंग की वारदातों को अन्जाम दे चुका है।
आरोपित पुलिस थाना विधायकपुरी जयपुर दक्षिण के स्नैचिंग के अन्य प्रकरणों में भी वांछित चल रहा है। आरोपित के विरुद्व मारपीट के 03 प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी से स्नैचिंग की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।