जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला झुंझुनू में हत्या और हत्या के प्रयास में वांछित बीस हजार रुपये के इनामी आरोपी सहित उसके दो अन्य साथियों को हथियार सहित पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला झुंझुनू में हत्या और हत्या के प्रयास में वांछित बीस हजार रुपये के इनामी आरोपी मनोज उर्फ कालू निवासी पचेरी जिला झुंझुनू सहित उसके दो अन्य साथी दीपक कुमार और अभिषेक बतार को निवासी पनियाला जिला कोटपूतली बहरोड़ को थाना इलाके में स्थित कदम की डूंगरी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे सहित दो जिंदा कारतूस जब्त किया है।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित मनोज उर्फ कालू झुंझुनू में हत्या काण्ड के बाद से ही फरार चल रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनू द्वारा आरोपित मनोज उर्फ कालू की गिरफ्तारी पर बीस हजार का इनाम घोषित किया किया हुआ है। इसी मामले में आरोपित परिवादी पक्ष को धमकाकर राजीनामा करने कके के लिए फायरिंग की वारदात कर जानलेवा हमले प्रयास किया था।