जयपुर। श्री पिंजरापोल गौशाला स्थित जैविक वन औषधीय पादप केंद्र में आयोजित दो दिवसीय प्राकृतिक गौ आधारित कृषि एवं जैविक कृषि के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन गुजरात, हरियाणा, राजस्थान व उत्तरप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे किसानों व नव युवक उद्यमियों ने स्वयं सहायता समूह व एफपीओ गठन तथा उनके माध्यम से अपने उत्पादों को किस प्रकार अधिक मुनाफे के साथ बिक्री कर सकते हैं के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की l
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा राष्ट्रीय गौशाला सम्मान समारोह व राष्ट्रीय किसान मेला के कार्यक्रम संयोजक प्रताप राव जी ने 26,27,28 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय स्तर पर समस्त गौ कृषि कृषकों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने व स्टॉल्स के माध्यम से मंच का वृहद अनुभव करें l
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जयपुर से अमित राजौरिया, दुष्यंत अजमेरा, नरेंद्र कुमावत, बांसवाड़ा से फूलचंद पारगी, रेवाड़ी से दीपक यादव व मनीष यादव, श्योपुर से श्याम सुन्दर प्रजापत व अभिषेक शर्मा, जयपुर से हिमांशी शर्मा व अंजलि, अलवर से कृष्णा कुमार, दौसा से सुमन मीणा, उदयपुर से महावीर सिंह राजावत, गुजरात से वैश्नानी विजिल रमेशभाई,सोलंकी चंदूभाई पर्वतभाई, नागर ध्रुव कुमार राजेशकुमार आदि प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम में हैनिमन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता ने अपने बहुमूल्य अनुभवों को स्टार्टअप्स के लिए साझा किया l
अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ अतुल गुप्ता ने आज के आधुनिक युग में किस प्रकार स्वास्थ्य को छोड़ स्वाद के लिए जन मानस विषैले भोज्य पदार्थीं का सेवन कर अपनी व आने वाली पीढ़ी को नुकसान पहुंचा रहा है l अमित राजौरिया ने गाय के गोबर के महत्व के बारे में जानकारी दी l कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर देश के विभिन्न प्रदेशों से आये कृषकों को औषधीय पादपों के बारे में विस्तृत जानकारी, पादप वन केंद्र का भृमण तथा बाई बैक के बारे में जानकारी दी जाएगी l