जयपुर। प्रदेश में अब गर्मी धीरे-धीरे अपने रंग में आने लगी है। सवाईमाधोपुर को छोड़कर बाकी शहरों का पारा 30 पार दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के 6 शहरों का पारा 35 पार रहा। 38 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन सबसे गर्म रहा। इसके अलावा जैसलमेर, जोधपुर, डूंगरपुर, फलोदी और जालौर का दिन का पारा 35 पार रहा। मौसम विभाग के अनुसार 26-27 मार्च तक उत्तर-पश्चिम राजस्थान के शहरों का पारा 40 पार पहुंचने की संभावना है। हालांकि मार्च माह में दक्षिण राजस्थान के पारे में ज्यादा उछाल आने की संभावना कम रहेगी। जयपुर के भी दिन और रात के पारे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर और उसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार को हल्के से मध्यम बादल छाए।
कम दबाव के पश्चिम विक्षोभ के कई शहरों का मौसम बदला
प्रदेश में मंगलवार को कई शहरों में कम दबाव के पश्चिम विक्षोभ का असर देखने को मिला। जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, दौसा सहित कई अन्य शहरों में दिन में हल्के से मध्यम बादल छाए और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के भी समाचार मिले है। यह मौसम प्री मानसून के कुछ सकेंत दे रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मौसम वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में एक लोकल कम दबाव का पश्चिम विक्षोभ बना है। यह बिना नमी वाला है। इसके असर से कई स्थानों पर हल्के से मध्यम बादल छाए और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है।