जयपुर। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा ) चलने के साथ राज्य के उत्तरी भागों में छुट-पुट स्थानों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई। इस तंत्र के प्रभाव से 20 फरवरी को जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्ज की बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान भरतपुर संभाग में एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। वहीं 21 फरवरी को राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने व केवल भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। तत्पश्चात आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
19 शहरों का दिन का पारा 30 पार, कोटा का दिन और जैसलमेर की रात सबसे गर्म
बादलों की आवाजाही और तेज धूप के चलते प्रदेश के शहरों का दिन और रात के पारा बढ़ने लगा है। सोमवार को प्रदेश के 19 शहरों का दिन का पारा 30 पार दर्ज किया गया। अलवर और करौली को छोड़कर प्रदेश के बाकी शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। 25.5 डिग्री के साथ कोटा का दिन और 18.6 डिग्री के साथ जैसलमेर की रात सबसे गर्म रही। जयपुर का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया।
जयपुर के दिन के तापमान में दो से ज्यादा और रात के तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में दिनभर धूप खिली और शाम को आसमान में हल्के बादल नजर आए। जयपुर के अलावा भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, सीकर, कोटा, डबोक, बाड़मेर, जोधपुर, फलौदी, चूरू, धौलपुर, बारां, डूंगरपुर, जालौर, सवाईमाधोपुर, फतेहपुर और करौली का दिन का पारा 30 पार रहा। 8 डिग्री के साथ अलवर की रात सबसे सर्द रही।