November 21, 2024, 6:33 pm
spot_imgspot_img

शादियों का सीजन शुरू: मैरिज गार्डन से चोरी करने वाली गैंग भी सक्रिय, गैंग बच्चों से सहारे करवाती है चोरियां

जयपुर। अगर आपके परिवार में किसी का विवाह है और आपने विवाह समारोह के लिए शहर के किसी विवाह स्थल को बुक करवाया है तो आप सचेत हो जाइए। शादियों का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर से राजधानी में मैरिज गार्डन से कीमती सामान चुराने वाली गैंग सक्रिय हो गई है। शहर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जिसके सदस्य आपके विवाह समारोह में मेहमान बनकर आते हैं और वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं।

गैंग बच्चों से करवाती है सामान चोरी

मंगलवार को देव उठने के साथ ही शहर में चारों ओर शहनाइयों की गूंज भी सुनाई देगी।। स्पष्ट है कि अच्छे मुहूर्त के चलते इन्हीं दिनों में हर माता-पिता अपने बच्चों की शादियां तय करते हैं और इन्हीं शादियों की सीजन में दूसरे जिले से आने वाला एक ऐसा गिरोह भी सक्रिय हो जाता है, गैंग का संचालन करने वाले शातिर सदस्य बच्चों के साथ नए कपड़े पहनाकर मैरिज गार्डन में प्रवेश करते हैं और फिर गैंग में शामिल बच्चा पलक झपकते ही कीमती सामान से भरा बैग चुरा कर फरार हो जाता है।

इनके साथ छोटे बच्चे होने के कारण कोई इन पर शक भी नहीं करता और इसी का फायदा उठाकर यह गिरोह वारदात को अंजाम देने में सफल रहता है। पुलिस की मानें तो गिरोह के सदस्य एक परिवार बनकर समारोह में मेहमान की तरह शामिल होते हैं और समारोह स्थल में आकर अलग-अलग हो जाते हैं। उसके बाद इनके इशारों का दौर शुरू होता है और इशारों ही इशारों में यह भी तय हो जाता है कि उस स्थान पर किस प्रकार वारदात को अंजाम देना है। उसके बाद बड़े आराम से ये लोग बारातियों की तरह खाना खाकर मौके से फरार हो जाते हैं।

ऐसा नहीं है कि इस गिरोह के सभी सदस्य विवाह स्थल में बारात के साथ शामिल होते हैं, बल्कि गिरोह के कुछ सदस्य कार्यक्रम स्थल के बाहर भी अपनी पोजिशन बनाए रखते हैं। अन्दर के सदस्य जैसे ही चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल होते हैं। उसके तुरन्त बाद वह बाहर आकर चोरी किया माल अपने साथियों को दे देते हैं, जिससे की संदिग्ध पाए जाने पर भी इनसे चोरी किए माल की बरामदगी नहीं हो।

पुलिस की मानें तो कई बार तो वारदात होने के बाद भी पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी जाती है और कई बार रिर्पोट देने के बाद जो बच्चे पकड़ में आते हैं उन्हे भी कानूनी पेंचिदगियों के चलते उम्र कम होने का लाभ मिल जाता है। उन्हें जुर्म की सजा नहीं मिल पाती, जिसके चलते दोबारा इस प्रकार की वारदातें करना शुरू कर देते है।

मैैरिज गार्डन संचालकों को अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के दिए निर्देश

वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने मैरिज गार्डन संचालकों को अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही जिन इलाकों में मैरिज गार्डन से सामान चोरी होने की घटनाएं ज्यादा घटित हो रही हैं। उन्हें चिन्हित भी किया गया है। चिन्हित किए गए मैरिज गार्डन के आसपास पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया जा रहा है इसके साथ ही मैरिज गार्डन और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से सक्रिय और सजग रहने की अपील की है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर जयपुर शहर (अपराध) कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि पुलिस की ओर से शहर के विवाह स्थलों पर होने वाली चोरी की वारदातों को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। आयोजन स्थल संचालकों को भी समारोह के दौरान उचित निगरानी रखने के लिए पाबंद किया गया है। इसके साथ ही शादियों के सीजन में रेलवे स्टेशन पर पुलिस की टीमें भी तैनात की गई है, जिससे कि बाहर से आने वाले ऐसे गिरोह पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही है और नाकाबंदी-गश्त बढ़ाई गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles