जयपुर। विचार क्रांति के माध्यम से व्यक्ति निर्माण-परिवार निर्माण, समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण का संदेश देने के लिए देशभर में निकाली जा रही अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ’योति रथ कलश यात्रा ने छठे दिन मंगलवार को सोडाला के कटेवा नगर, देवीनगर में जन-जन को युग निर्माण का संदेश दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने ’योति रथ यात्रा का आरती कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विभिन्न समाजों और संगठनों के प्रमुखों ने पुष्प वर्षा कर ’योति कलश यात्रा की आरती उतारी। गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
गायत्री परिवार राजस्थान के जोन समन्वय एवं मुख्य ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल के अनुसार ’योति रथ कलश यात्रा के माध्यम से गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार जन-जन तक पहुंचाए जा रहे हैं। विश्व शांति,पर्यावरण संरक्षण, मनुष्य में देवत्व का उदय, सामाजिक सौहार्द, देश की एकता और अखंडता, मानव जीवन में नैतिक मूल्यों का विकास जैसे महान लक्ष्य को लेकर यह यात्रा पूरे देश में संचालित की जा रही है। इस यात्रा का समापन शांतिकुंज में प्रज्वलित अखंड दीपक की 100 वर्ष की अवधि पूर्ण होने एवं माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष होने पर बसंत पंचमी 2026 को होगा।