जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में स्थित गोनेर रोड पर रहने वाली मंजू शर्मा (45) कि शनिवार दोपहर चाकू से गला रेत कर हत्या उसके किरायदार के भांजे ने की थी। आरोपी ने मंजू शर्मा के पेट पर चाकू से 25 वार और चेहरे पर 17 वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के बताए अनुसार (17) नाबालिंक को मकान मालिक मंजू शर्मा देर रात घर पर आने –जाने के लिए टोकती थी। इस बात से नाराज नाबालिंक ने आवेश में आकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने वारदात कि सूचना मिलने के कुछ ही घंटो बाद किराएदार के भांजे को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
तीन साल पहले परिचित के कहने पर किराए पर दिया था मकान
मृतका का पति सतीश शर्मा (25) गोनेर रोड स्थित मच्छ पीपली में हैपी बुक डिपो के नाम से बुक स्टॉल चलाते है इसके साथ ही वो प्रॉपर्टी का व्यवसाय भी करते है। पीड़ित सतीश ने करीब तीन साल पहले परिचित के कहने पर दौसा निवासी एक परिवार को घर की दूसरी मंजिल पर किराए पर रखा था। देर रात आने –जाने की बात को लेकर परिवार के अन्य लोगों ने इनकी कहासुनी भी हुई थी।
नाबालिक वारदात को अंजाम देने सुबह भी आया था मकान पर
सतीश शर्मा ने पुलिस को बताया कि आरोपी अपना चेहरा ढककर शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे घर पर आया था। लेकिन वापस चला गया। जिसके बाद वो दोपहर साढ़े 12 बजे आया लेकिन सतीश शर्मा दूकान से उसी समय खाना खाने के लिए घर पर आए हुए थे। सतीश शर्मा को देखकर आरोपी वापस लौट गया। सतीश शर्मा खाना खाने के बाद दूकान चले गए। जिसके बाद आरोपी ने घर में मंजू शर्मा को अकेला पाकर उसकी हत्या कर दी।
वारदात के बाद सबूत मिटाने लिए जलाए खून से सने कपड़े
मंजू शर्मा को मौत के घाट उतारने के बाद शातिर नाबालिक ने प्रेम नगर पुलिस के पास स्थित अपने किराए के कमरे पर जाकर खून से सने कपड़ो को जलाया और वारदात के काम में लिए चाकू को छुपाने के बाद सहानभूति दिखाने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंच गया और किसी को उस पर शक नहीं हो इसके लिए परिजनों के साथ रहा।