जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में मकान की जाली तोड़ने से रोकने पर बदमाश ने युवक की अंगुली चबा डाली। इससे उसकी अंगुली कटकर अलग हो गई। घटना के बाद पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार कोटड़ा निवासी बद्रीनारायण मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि 2 जुलाई को सुरेश मीणा उसके घर पर आया और जाली को तोड़ने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और हाथ की अंगूली चबा डाली। इससे अंगूली कटकर अलग हो गई। घायल युवक को अस्तपाल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है।