जयपुर। सिंधी कैम्प थाने से मंगलवार को पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार हो गया। बदमाश जसवंत रावत को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस से खाने को कुछ सामान मांगा। इस पर पुलिस ने उसे खाने को दे दिया। खाने के बाद बदमाश ने संतरी से पानी मांगा।
जैसे ही संतरी पानी के लिए अंदर गया और वैसे ही बदमाश थाने से भाग निकला। बदमाश के फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश जसवंत रावत की तलाश शुरू कर दी है।