जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में एक महिला ने अपने पति और उसकी महिला मित्र के साथ मारपीट की। महिला अपने कुछ साथियों के साथ शक के चलते पति का पीछा करते हुए वहां पर पहुंची थी। पति और उसकी महिला मित्र को बाहर निकलता देखकर महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पति और उसकी महिला मित्र की पिटाई कर दी। पीड़िता ने दोस्त की पत्नी और उसके साथ आए हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी एएसआई कमल सिंह ने बताया कि चित्रकूट नगर में रहने वाली 26 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक प्राइवेट सेक्टर में जॉब करती है। उसके साथ ही युवक भी जॉब करता है। पिछले करीब 5 सालों से एक-दूसरे को जानने के कारण दोनों में अच्छी दोस्ती है। सोमवार रात को वह युवक मिलने के लिए उसके घर आया था। रात करीब 10रू30 बजे युवक के मोबाइल पर उसकी पत्नी का बार-बार कॉल आने लगा। पत्नी का कॉल आते देखकर युवक घर जाने जाने के लिए निकला गया।
कुछ ही देर बाद ग्राउंड फ्लोर से जोर-जोर से लड़ने-झगड़ने की आवाज सुनाई दी। नीचे जाकर देखने पर युवक की पत्नी व उसके साथ आई 4 महिला और 3 आदमी मारपीट करते दिखाई दिए। युवती ने अपने दोस्त का मारपीट से बचाव किया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की। गाली-गलौज कर बुरी तरह मारपीट कर कपड़े फाड़ने की कोशिश की। अगली बार रेप कर जान से मारने की धमकी देकर हमलावर वहां से चले गए।