-रुपए मांगने पर हुई कहासुनी, गुस्से में पति ने किया हमला
-पड़ोसी के पूछने पर बताई पत्नी की हत्या की बात
जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में रुपए मांगने पर कहासुनी के बाद एक युवक ने हथौड़ी से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बाजार में घूमने लगा। जब दिनभर महिला नजर नहीं आई तो पड़ोसी ने उससे पत्नी के बारे में पूछा तो उसने हत्या करने की बात कही। इस पर पड़ोसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने एक स्थान से दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार गणेशपुरा दौसा निवासी कृष्णगोपाल अपनी पत्नी 39 वर्षीय पूजा के साथ किशनपुरा कच्ची बस्ती में रहता था। दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। 14 जून की सुबह दोनों कमरे में बैठे बात कर रहे थे। शराब के लिए पत्नी ने रुपए मांगे तो दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद तैश में आए कृष्णगोपाल ने पास में पड़ी हथौड़ी से उसके सिर पर वारकर हत्या कर दी और वहां से चला गया।
दो दिन से नहीं जा रहा था पति काम पर
थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कृष्णगोपाल और उसकी पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं। आरोपी दो दिन से काम पर नहीं जा रहा था। 13 जून को पूजा काम पर गई थी। अगले दिन सुबह दोनों शराब पीने के लिए साथ बैठे थे। पूजा ने कृष्णगोपाल से रुपए मांगे तो उनमें कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद आरोपी ने पूजा के सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के सम्बंध में बांदीकुई निवासी हाल गोदावरी अपार्टमेंट प्रतापनगर निवासी विनय शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है।
हत्या के बाद शराब पीकर दिनभर घूमता रहा आरोपी
थानाधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी घर से रुपए लेकर निकला और दिनभर शराब पीकर घूमता रहा। दिन में आरोपी ने दो बार शराब खरीदी और अलग-अलग जगहों पर बैठकर शराब पीता रहा। शाम को पड़ोसी ने कृष्णगोपाल से पूजा को लेकर पूछा कि आज वह नजर नहीं आ रही। कहां चली गई। दिनभर से उसे देखा नहीं। इस पर कृष्णगोपाल ने उसकी हत्या करने की बात कही। इस पर विनय ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो फर्श पर महिला का लहूलुहान हालत में शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी को दबोच लिया। कृष्णगोपाल के तीन बच्चे हैं। उसमें एक बेटी और दो बेटे हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। घटना वाले दिन उनके बेटे मौसी के गए हुए थे। कृष्णगोपाल और उसकी पत्नी शराब पीकर ही काम पर जाते थे। अक्सर दोनों साथ बैठकर शराब पीते थे। घटना से एक दिन पहले भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद उनके बेटे झगड़ों से परेशान होकर मौसी के चले गए थे।
-रोल कॉल में नहीं आने पर खुली जेल इंचार्ज ने दर्ज करवाया मामला हत्या के मामले में सजा काट रहा एक मुल्जिम सांगानेर स्थित खुली जेल से फरार हो गया। आरोपी सुबह काम पर गया था। शाम को रोल कॉल में नहीं आया तो उसके फरार होने का पता चला। इस पर खुली जेल इंचार्ज ने मालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार खराना जमवारामगढ़ निवासी 48 वर्षीय विनोद पुत्र तोताराम हत्या के मामले में सांगानेर स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद खुला बंदी शिविर में सजा काट रहा था। 13 जून को वह काम पर गया था। शाम को रोल कॉल पर नहीं आया।