जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में बदमाश ने मदद के बहाने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उससे एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि निकाल ली। पुलिस के अनुसार नींदड़ मोड़ निवासी निर्मला सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने भांजे के साथ नींदड़ मोड पर एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर गई थी। वहां पर रुपए निकालने के दौरान एक युवक आया और मदद के बहाने उसका कार्ड बदल लिया और फिर उससे एक लाख आठ हजार रुपए निकाल लिए। घटना के समय उसके साथ उसका भांजा सुनील भी था। ठगी का पता उसे मोबाइल पर मेसेज आने पर लगा।
क्रेडिट कार्ड जयपुर में, खरीददारी नोएडा में
करणीविहार थाना इलाके में एक युवक के क्रेडिट कार्ड से नोएडा में 55 हजार रुपए की खरीददारी हो गई, जबकि कार्ड उसके पास ही है। पुलिस के अनुसार धाबास हीरापुरा निवासी शुभम गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उसके क्रेडिट कार्ड से नोएडा में एक ज्वैलरी शोरूम में 55 हजार रुपए की खरीददारी कर ली, जबकि उसका आईसीआईसीआई का क्रेडिट कार्ड जयपुर में उसके पास ही है। ना ही उसने किसी को उसने कार्ड की जानकारी साझा की है ना ही वह नोएडा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नोएडा पुलिस से सम्पर्क कर वहां के सीसीटीवी फुटेज दिखवाए जा रहे है।