जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में मदद के बहाने एक छात्र का एटीएम कार्ड बदलकर उससे 1.20 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार जगतपुरा निवासी नरेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के पास एटीएम पर रुपए निकालने गया था। रुपए निकालने के दौरान एक युवक आया और मशीन नहीं चलने की बात कहकर मदद करने लगा।
मदद के बहाने आरोपी ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद उसके एटीएम कार्ड से कई बार में 1.20 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीड़ित को बैंक जाने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुल्हन के पिता का जेवरात-नकदी से भरा बैग पार
दुल्हन के पिता का मैरिज गार्डन से जेवरात व नकदी से भरा बैग पार हो गया। इस सम्बंध में पीडित ने करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार झोटवाड़ा निवासी शुभम गोयल ने मामला दर्ज करवाया कि 11 मई को उसकी बेटी की शादी का समारोह जलसा मैरिज गार्डन में चल रहा था। इसी दौरान किसी ने उसका एक बैग पार कर लिया। बैग में ढाई लाख रुपए और जेवरात रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शादी का वीडियो खंगालना शुरू कर दिया है।