जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में मदद के बहाने दो बदमाशों ने एटीएम बदलकर युवक के खाते से 35 हजार 500 रुपये रुपए निकाल लिए। पुलिस इस मामले में एटीएम का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार गुरु नानक पुरा राजा पार्क निवासी अमित सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से कुम्भा मार्ग पर गया था। वहां पर एटीएम से रुपए नहीं निकलने पर दो युवकों ने उसकी मदद के बहाने एटीएम बदल लिया। इसके बाद युवक के खाते से 35 हजार 500 रुपये निकाल लिए। ठगी का पता पीड़ित ने मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हवाई यात्रा का झांसा देकर युवक से ठगे 38 हजार
एयरपोर्ट थाना इलाके में हेलीकॉप्टर यात्रा करवाने के नाम पर एक युवक से 38 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार शंकर विहार गेटोर निवासी भवानी शंकर ने मामला दर्ज करवाया कि उसने हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए एक विज्ञापन देखकर सम्पर्क किया था। इस पर मानसी और सूरज ने उसे यह यात्रा करवाने के लिए उससे 38 हजार रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसे हेलीकॉप्टर यात्रा की राइड नहीं करवाई। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।