जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया निवासी सुनिति वर्मन सुबह घरों में काम करने के लिए जा रही रही थी।
सड़क पार करने के दौरान मालवीय नगर सेक्टर एक में एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एसएमएस रैफर कर दिया गया। सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।