जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक प्रॉपर्टी कारोबारी को डरा-धमका कर एक महिला ने चार लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पीडित ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार निर्माण नगर निवासी संदीप मेहता ने मामला दर्ज करवाया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है। तेजस्विनी चौधरी उर्फ काजल से उसकी कारोबार के दौरान जान पहचान हुई।
आरोपी ने उसे अलग-अलग बहानों से ब्लैकमेल करना चालू कर दिया और उससे 4 लाख रुपए ऐंठ लिए। लगातार आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रही है। इससे परेशान होकर उसने पुलिस की शरण ली। जांच अधिकारी एएसआई मूलचंद ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने जानकारी जुटाने के लिए सम्पर्क किया गया, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा है। मामले की जानकारी लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मुझे पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।