जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को पकडा है और उसके पास से आधा किलो अवैध माकद पदार्थ गांजा सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
एसआई रेखा ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली महिला तस्कर सलोनी सांसी (35) निवासी प्रतापनगर को मुखबिर की सूचना पर राणा सांगा मार्ग से गिरफ्तार कर उसके पास से आधा किलो मादक पदार्थ गांजा सहित वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन (स्कूटी) जब्त की है। आरोपित महिला से अवैध मादक पदार्थ गांजे की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।