जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश कार से महिला का पर्स चोरी कर ले गया। पर्स में नकदी व अन्य सामान रखा था। पुलिस के अनुसार बग्गड़ झुंझुनूं निवासी गिरवर सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि चौमूं पुलिया के पास वह बत्ती पर खड़ा था इसी दौरान बाइक सवार युवक आया और उसकी गाडी से पत्नी का पर्स लेकर चला गया। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है।
मारपीट कर युवक से मोबाइल-नकदी छीनी
मानसरोवर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक युवक से मारपीट कर मोबाइल व नकदी छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार भगवती नगर निवारू रोड निवासी सुनील कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह मेट्रो स्टेशन मानसरोवर के पास खड़ा था इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उससे मारपीट कर मोबाइल व 1200 रुपए छीनकर ले गए। घटना 6 मई की शाम की है। घटना के बाद पीउित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मुहाना मंडी में व्यापारी का 2 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी
मुहाना मंडी में एक व्यापारी का दो लाख रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। इस पर पीडित ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सरना चौड़ कालवाड़ निवासी रामफूल ने मामला दर्ज करवाया कि वह मुहाना मंडी आया था यहां पर उसका बैग चोरी हो गया। बैग में दो लाख रुपए और बही खाता रखे थे। घटना 8 मई की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।