जयपुर। राजधानी जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं भू माफियाओं की मिलीभगत से घुमंतू समाज के मंदिरों में तथा मकान में नकली पट्टे काटकर पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से घुमंतू समाज को बेदखल करने के मामले में शुरू हुआ भूख हड़ताल आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा और अब महिलाओं ने भी भूख हड़ताल करने की घोषणा की हैं।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने जयपुर विकास प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों एवं कुछ पुलिस अधिकारियों पर अभी भी भूमाफिया को शरण देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान में तो निर्माणरत अतिक्रमी भूमाफिया भूमिगत हो गए हैं । लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस प्रवृत्ति में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोषी भूमाफिया पर मुकदमा दर्ज नहीं करवाने को गंभीर माना जा रहा हैं।
अनीष कुमार ने आरोप लगाया कि बीजेपी के राज में पूर्व सरकार द्वारा हिंदू बहुल गांव में मंदिर को ढहा कर मुस्लिम मुसाफिरखाना बनाने में लिप्त रहे अधिकारियों तथा भू माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं होना आश्चर्य करता हैं। वहीं पुलिस प्रशासन तथा जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए भू माफियाओं को निर्माण करने की छूट देना इससे भी अधिक आश्चर्य करता हैं।
अनीष कुमार ने दावा किया है कि पूर्ववर्ती सरकार के सहयोगी रहे माफिया पर अभी भी पूर्ण रूप से शिकंजा नहीं कसा हैं और जब तक उन पर कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक आंदोलन व्यापक बनता चला जाएगा। आंदोलनरत ग्राम वासियों ने घुमंतू समाज कि इस पीड़ा में पत्रकारों सामाजिक संगठनों तथा सामाजिक नेताओं एवं राजनेताओं से मदद करने का आवाहन किया हैं। लेकिन अभी तक घटनास्थल पर स्थानीय विधायक कैलाश वर्मा का नहीं आना भी मामले को संदिग्ध बनाता हैं।