जयपुर। वूमेन पावर सोसायटी ने राजस्थान पुलिस के तत्वाधान में कुंडा बस्ती झालाना जयपुर में ‘राजस्थान पुलिस का सामाजिक सरोकार’ एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, पूर्व डीसीपी ज्ञानचंद यादव, मालवीय नगर एसएचओ पूनम चौधरी, समस्त स्टाफ थाना मालवीय नगर एवं सीएलजी मेंबर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आमजन व 300 बच्चों को पतंग, मिठाई, कपड़े, खिलौने वितरित कर सामाजिक सरोकार मानव धर्म की पहल का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वूमेन पॉवर सोसायटी राजस्थान के प्रदेश संयोजक संतोष कुमार, सहयोगी रवि नैनपुरिया (महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान) ने भी सभी अधिकारियों पुलिस कमिश्नर जयपुर, डीसीपी पूर्व, थानाधिकारी मालवीय नगर का सम्मान स्वागत कर आयोजन को सफल बनाकर सामाजिक सरोकार की भावनाओं को आमजन में व्यक्त करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों, आमजन, उन गरीब जरूरतमंद बालकों को हर्षोल्लास भरी मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाईयां प्रेषित कर धन्यवाद ज्ञापित किया।