जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में खरीददारी के बहाने दुकान में घुसकर चार महिलाएं दुकानदार को चकमा देकर 7 कीमत कपड़े पार कर ले गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस महिला चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार मांग्यावास निवासी आसुसिंह सांखला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी दुकान पर 14 मई को चार महिलाएं खरीददारी करने आई और चकमा देकर सात पीस कपड़ों के बैग में डालकर ले गई। माल का स्टॉक चौक करने पर घटना का पता चला। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन महिलाओं ने घुंघट ओढ़ रखा है। इस कारण उनके चेहरे नजर नहीं आ रहे है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घटना के समय दुकान मालिक की 11 साल की बेटी दुकान पर बैठी थी। इसी का फायदा उठाकर महिलाओं ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है।
जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल महेंद्रपाल ने बताया कि महिलाएं दुकान से करीब 60-70 हजार रुपए की साटो लाटन, हैंडवर्क वाली पौशाक, सिलाई वाली चुनरी सहित अन्य कपड़े डाल ले गए। सीसीटीवी में चार महिलाएं नजर आ रही है। घटना के समय पीड़ित की बेटी दुकान पर बैठी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला चोरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल महिला चोरों को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।