जयपुर। मुहाना थाना इलाके में बिल्ड़िग पर पेंट करते समय अचानक से पेड़ा टूटा गया । जिससे मजदूर नीचे गिर पड़ा । लहूलुहान हालत में मजदूर को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्दे कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर बिल्ड़िग मालिक और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से काम करवाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस हेड कांस्टेबल मुत्राराम के बताया कि आरीफ निवासी राम नगर कच्ची बस्ती शास्त्री नगर गत दिनों थाना इलाके में स्थित केसर चौराहा मुहाना में बिल्ड़िग में पेंट का काम कर रहा था। पेंट करते समय अचानक से पेड़ा टूट गया और वो नीचे गिर पड़ा।
लहूलुहान हालत में अन्य साथियों ने आरीफ को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर शनिवार को उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। मेड़िकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई मोसीन की शिकायत पर ठेकेदार रफीक और बिल्ड़िग मालिक जगवीर सिंह के खिलाफ लापरवाही से काम करवाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।